Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शाबाश बेटियों और आगे बढ़ो=कुलपति


शहडोल । स्थानीय पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी के मुख्य अतिथि में गत दिवस संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुल गुरु रामशंकर ने बताया कि आज के इस समारोह की खासियत बेटियों को बहुतायत में डिग्री व मेडल मिलने के कारण मैं बहुत प्रसन्न हूं विश्वविद्यालय की बेटियों से जो यहां से डिग्री लेकर अपने कर्म क्षेत्र में जाएंगे ऐसे में सभी को मेरा आशीर्वाद है कि वह अपने अपने क्षेत्र में निरंतर तरक्की करें।
बेटिया देश की शान है।
आईजीएनटीयू के कुल गुरु श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी ने बताया कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय की प्रगति देखकर मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।
वेल्डन प्रेमकांता
एमबीए मैं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रेम कांता बंसल को विशेष आशीर्वाद देते हुए कुलगुरू द्वय अमरकंटक व शहडोल द्वारा कहा कि आप जीवन के कर्म क्षेत्र में निरंतर तरक्की करें

Post a Comment

0 Comments