प्रभारी मंत्री ने पोंगरी, पिपरिया एवं ग्राम बरूका में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण, तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
ग्राम पंचायत पिपरिया में ग्रामीणों ने पेयजल की शिकायत की प्रभारी मंत्री से, प्रभारी मंत्री ने अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी चक्रवर्ती को नोटिस देने के दिये निर्देश
शहडोल 17 दिसंबर ।- मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्व. प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोंगरी, ग्राम पंचायत पिपरिया, ग्राम पंचायत बरूका में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत पोंगरी में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से चर्चा की तथा पेयजल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी हासिल की। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने श्री राममिलन बैगा, छोटेलाल लोदी के घरों में पहुंचकर पेयजल आपूर्ति की स्थिति का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि तीन दिन पूर्व से ही गांव में नल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में अभी तक नलों के कनेक्शन नही दिये गये है जिससे लोंगो को परेशानी हो रही है। इसी विषय में प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि ग्राम पंचायत पोंगरी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घर- घर नल कनेक्शन के कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बरूका में प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री को मन्ना नायक एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरूका में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लगभग सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत पिपरिया में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने गांव में पेयजल व्यवस्था की स्थिति दिखने के लिए ग्राम पंचायत पिपरिया के बैगान टोला का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि बैगान टोला, यादव मोहल्ला एवं अन्य मोहल्लों के रहवासियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी नही मिल रहा है। जिस कारण लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने की शिकायत
ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत पिपरिया में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य नही किया गया है, अपूर्ण कार्य किया गया है, पुरानी पाइप लाइन ही बिछी हुई है और निर्माण एजेंसी को भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत पिपरिया में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जांच कराई जाये तथा पिपरिया गांव में पेयजल व्यवस्था में सुधार हो इसके प्रयास किये जाएं।
जांच कराने के निर्देश
ग्रामीणों की मांग पर प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत पिपरिया में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गए निर्माण कार्यों की जांच कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिये। प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत पिपरिया में ग्रामीणों की पेंशन संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिये। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा साथ रहें।
ऑगनवाड़ी केन्द्र पोंगरी में अनुपस्थित ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस देने के दिये निर्देश
- प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने आज शहडोल के जिले के विकासखण्ड सोहागपुर के ऑगनवाड़ी केन्द्र पोंगरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंगरी, प्राथमिक शाला पोंगरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये । प्रभारी मंत्री ने ऑगनवाड़ी केन्द्र पोंगरी के निरीक्षण के दौरान ऑगनवाड़ी केन्द्र में पोषण आहार की गुणवत्ता की जांच की, पोषण आहार की खिचड़ी गुणवत्ता नही होने पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। प्रभारी मंत्री निरीक्षण के दौरान ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता पोंगरी अनुपस्थित पाई गई जिस पर प्रभारी मंत्री ने ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस देने निर्देश दिये तथा सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार की सतत मॉनिटरिंग की जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को मीनू के अनुसार पोषण आहार का वितरण किया जाए। ऑगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ऑगनवाड़ी केन्द्र में सिर्फ 6 बच्चें ही उपस्थित पाये गए जबकि दर्ज संख्या 42 थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की तथा ऑगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण
प्राथमिक शाला पोंगरी में प्रभारी मंत्री ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन तैयार नही होने के संबंध में प्रभारी मंत्री को बताया गया कि स्कूल के बच्चों को डेढ़़ बजे मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंगरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले, स्कूल में 5 शिक्षक पदस्थ रहने के बावजूद तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी मंत्री ने प्राचार्य से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्राचार्य ने प्रभारी मंत्री को बताया कि दो शिक्षक चिकित्सा के अवकाश पर है एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने तीन शिक्षकों के अवकाश में रहने के कारणों की जांच करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये। निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा साथ रहें।
0 Comments