कलेक्टर ने ग्राम सरवाही कला में विद्यार्थी और बुजुर्गों को बांटा टोपा, स्वेटर एवं कंबल
शहडोल 11 दिसंबर । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि विद्यार्थी और बुजुर्ग हमारे जीवन की आधारशिला का मजबूत स्तंभ है। बुजुर्ग एवं विद्यार्थी दोनों ही जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। बुजुर्ग हमें जीवन जीने की शैली, जीवन के अनुभव, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। बुजुर्ग हमारे लिए अनुभव का पिटारा है, इनकी सेवा करना हमारा परम दायित्व है। वही विद्यार्थी हमारे देश, राज्य एवं जिले के भविष्य हैं। हमारे विद्यार्थी आने वाले कल के वह शिल्पी हैं, जिन्हें हम अपने हाथों से आकार दे रहे हैं। सभी विद्यार्थी भविष्य में देश में सुनहरे अक्षरों में अपना इतिहास लिखेंगे। उक्त विचार कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत सरवाही कला में युवा सेवा संगठन द्वारा निःशुल्क टोपा, स्वेटर एवं कंबल वितरण समारोह में व्यक्त किए।
कलेक्टर ने कहा कि शीत ऋतु अब काफी बढ़ गई है तथा इससे बचने के लिए हमें बहुत सारे सावधानियां रखने की आवश्यकता है। उनमें से एक है, गर्म एवं मोटे कपड़े पहनना। जैसे कि साल, स्वेटर, टोपा इत्यादि तथा सोते समय बुजुर्गों के लिए कंबल का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक है, जिससे ठंडी से बचा जा सके। युवा सेवा संगठन द्वारा यह बुजुर्गों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। यह युवा सेवा संगठन का अभिनव पहल है, यह पहल सभी संगठनों को अपनाना चाहिए, जिससे कि बच्चे एवं बुजुर्गों को शीत ऋतु से राहत मिल सके इसके लिए मैं युवा सेवा संगठन को बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्राम सरवाही कला के बुजुर्ग दशरथ लाल, मुंशी प्रसाद यादव, जगपति सिंह, केसरी लाल, मन्नू सिंह, फूल देवी, सरोज बाई, गीता ढीमर सहित अन्य बुजुर्गों को कंबल एवं कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों को टोपा एवं स्वेटर वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, सरपंच सरवाही कला श्रीमती संतोषी सिंह एवं उपसरपंच श्री विक्रमादित्य गुप्ता ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी मकरध्वज गुप्ता, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवाही कला आनंद कुमार गुप्ता सहित युवा सेवा संगठन के सदस्य एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ब्यौहारी के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कार्ड कैंप का किया अवलोकन*
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सरवारी कला, पपरेडी, देवरी, मऊ, सामान सहित अन्य विभिन्न ग्राम पंचायतों के आयुष्मान कार्ड कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कैंप में आयुष्मान कार्ड के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्राम पंचायत सरवारी कला में जानकारी दी गई कि दोपहर 3:00 बजे तक लगभग 43 आयुष्मान कार्ड बने हैं, ग्राम पंचायत पपरेडी में 3.30 बजे तक लगभग 33 आयुष्मान कार्ड, ग्राम पंचायत देवरी में 3:50 बजे तक लगभग 47 आयुष्मान कार्ड, ग्राम पंचायत मऊ में लगभग 54 आयुष्मान कार्ड तथा ग्राम पंचायत सामान में लगभग 28 आयुष्मान कार्ड बने हैं। जिस पर कलेक्टर ने अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैंप लगभग रात की 9:00 बजे तक अनवरत चलते रहे, जिसमें पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं। आयुष्मान कार्ड योजना शासन की जनहितकारी योजना है, इससे कई गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का चयनित अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी आयुष्मान कार्ड कैंप में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तथा प्रगति लाएंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा जो अधिकारी एवं कर्मचारी आयुष्मान कार्ड में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही किया जाएगा।
घर घर पहुंची कलेक्टर
इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ग्रामीण अमला के साथ ग्राम पंचायत सरवारी कला, पपरेडी, देवरी, मऊ, सामान घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया तथा आयुष्मान कार्ड के लाभ के संबंध में विधिवत ग्रामीणों को जानकारी दी। कलेक्टर ने खुद के समक्ष भी ग्रामीणों की आसमान कार्ड बनवाया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments