शहडोल। पत्रकारों के हित में 7 सूत्री ज्ञापन मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल संभाग द्वारा प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
कमिश्नर राजीव शर्मा एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी पत्रकारों को रियायती दर पर शासकीय आवासीय भूखंड कल्याणपुर में लीज में उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिया जाए । रेल यात्रा रियायत दी जाए अधिमान्यता नियमों में सरलीकरण किया जाए जनसंपर्क विभाग का संभागीय कार्यालय शहडोल संभाग मुख्यालय में खोला जाए।
पत्रकारों को श्रद्धांजलि बढ़ाकर ₹25000 किया जाए यह मांग भी ज्ञापन में की गई है।
प्रदेश संगठन सचिव अजय जायसवाल एवं संभागीय अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कमिश्नर राजीव शर्मा एवं अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर शहडोल जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे संभागी महासचिव कमलेश दहिया जिला महासचिव राहुल मिश्रा संभाग के उपाध्यक्ष रघुवंश मिश्रा दी एन सोंधिया एवं सुनील मिश्रा सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।
0 Comments