शहडोल। स्थानीय सिटी स्टार होटल के सभागार में शहडोल लेडीज क्लब ने बाल दिवस मना कर कार्यक्रम संपन्न किया। शहडोल लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने बताया की 14 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब ने बाल दिवस को मनाया ।
इस संबंध में सदस्यों के बीच के बच्चे फैंसी ड्रेस की वेशभूषा में आए जिसमें सभी बच्चों ने कुछ ना कुछ संदेश दिया नन्ही मुन्नी 3 वर्ष की इरा कटारे ने लिखकर संदेश दिया की पॉलिथीन का उपयोग बंद करें कागज व कपड़े के थैलों का उपयोग करें। चंद्रशेखर आजाद के रूप में तैयार हुए दक्ष कटारे ने देश पर मर मिटने का संदेश दिया इसी तरह प्रथम शिक्षित महिला सावित्रीबाई फुले के रूप में आरणा कटारे बनकर आई। छोटे से कुशल कटारे जवाहरलाल नेहरू बनकर आए जिन्होंने बच्चों को प्यार भरा संदेश दिया अपनी तोतली भाषा में। आज के क्लब की मेजबान बहने कविता कटारे शैल कटारे एवं सुधा सुहाने ने कई तरह के गेम खिलाकर क्लब को रोचक बनाया।
टाइम हाउजी में प्रथम पुरस्कार मोनिका मिश्रा द्वितीय पुरस्कार साधना मंत्री तृतीय पुरस्कार अदिति तिवारी एवं उर्मिला कटारे को संयुक्त रूप से मिला। इसी तरह बाल दिवस से संबंधित जानकारी को रखते हुए लिखित गेम कराया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार उर्मिला कटारे द्वितीय पुरस्कार आभा श्रीवास्तव तृतीय पुरस्कार निशा मूंदड़ा चतुर्थ पुरस्कार रिचा केजरीवाल एवं पंचम पुरस्कार मोनिका मिश्रा को प्राप्त हुआ एक लकी गेम भी कराया गया जिसमें प्रथम डॉली जैन द्वितीय सूची अरोरा तृतीय आरती गुप्ता रही सभी सदस्यों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में टॉफी खिलाई गई सभी ने मिलकर बच्चों के गीत गाए जिसे देख कर लग रहा था कि 55 में बचपन वापस आ गया हो। सभी फैंसी ड्रेस के प्रतिभागी बच्चों को उपहार दिया गया क्लब की सदस्य जया खरे का जन्मदिन भी अति उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष उर्मिला कटारे कोषाध्यक्ष सपना सक्सेना सहित श्रीमती विजया सक्सेना सुषमा उदैनिया निशा मूंदड़ा अनीता मूंदड़ा सुनीता मूंदड़ा अलका गुप्ता ऋचा केजरीवाल अंतिम श्रीवास्तव aditi तिवारी जया खरे ज्योतिका श्रीवास्तव आभा श्रीवास्तव दीपिका निगम डॉली जैन प्रभा मिश्रा मोनिका मिश्रा रिचा केजरीवाल सपना सक्सेना सुधा सुहाने शैल कटारे कविता कटारे सूची अरोरा रज्जी अरोरा स्नेहा अग्रवाल आदि सत्संग सदस्य उपस्थित रहे सभी ने एक दूसरे को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी स्वल्पाहार के साथ में कार्यक्रम समापन किया गया
0 Comments