Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

दहेज प्रथा को खत्म करने कलचुरी समाज ने दिया संदेश



*राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की मनाई गई जयंती*
शहडोल।

राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव 31 अक्टूबर सोमवार को शहडोल जिले में धूमधाम से मनाया गया। जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ ग्राम जमुई से इंदिरा चौक गांधी चौक में गांधी जी के प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया  गया अंबेडकर चौक में  अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिला मुख्यालय होते हुए कोटमा खेरबबा परिसर में मंचीय कार्यक्रम किया गया इसी क्रम में कलचुरी कलार समाज के आराध्य ईष्ट भगवान एवं चक्रवृति सम्राट सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति बड़े ही धूमधाम शहडोल  कोटमा खेरबाबा परिसर मनाया गया। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु की दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की गई और पुरुष और महिलाओं ने सबको तिलक लगाकर एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मंचासीन कलचुरी समाज के अतिथियों द्वारा मंचसाझा करते हुए समाज में फैली दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म करने के संदेश पर जोर दिया एवं सभी से अपील की गई कि पूरा समाज एकजुट होकर हर व्यक्ति अपने अपने घर से ही बेटी पक्ष से शादियों में दहेज की मांग नहीं करें एवं समाज के गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम की बात कही समानता का संदेश समाज में स्थापित करें। इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु के पराक्रम पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलचुरी समाज मंच की ओर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई और सर्वकल्याण की कामना की गई।
 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, नव पदस्थ शासकीय कर्मचारी अधिकारियों सम्मान, वरिष्ठओ का सम्मान, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घनश्याम जायसवाल जी नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू जी प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (म.प्र.), डॉ विनोद जी सेवानिवृत्त अध्यापक पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल संजय जायसवाल जी कोतवाली प्रभारी शहडोल कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे बाल्मिक जयसवाल जी अध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ  जिला शहडोल  मंचासीन अतिथि राघवेंद्र सिंह, भारती राय केंद्रीय विद्यालय शिक्षिका, शिवानी जायसवाल जनपद सदस्य जयसिंहनगर, अमिता दीदी अध्यक्ष महिला इकाई राष्ट्रीय एकता महासंघ शहडोल, अजय अजय जायसवाल एडवोकेट युवा इकाई राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ शहडोल जय श्री जायसवाल , रोहिणी प्रसाद, कैलाश ,हरीश,ओंकार, स्वप्निल, संतोष, दीनदयाल, रमेश, दिनेश, विजय ,ओमप्रकाश, ब्रजकिशोर ,अनिल, नरेश, शोभित,गोकुल ,राजेश, ध्रुव जितेंद्र, प्रेम ,प्रभात ,मनीष, अर्जुन, सुनील, संजय,अजय, विनोद, बृजेंद्र ,प्रशांत, नवीन, सुशांत, बद्री, दीपक, अमित राय, नितिन,सुभाष मीडिया  प्रभारी , सहित सजातीय बंधु महिला शक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ अर्चना जायसवाल, सत्यम जायसवाल द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments