मुख्यमंत्री से भाजपा नेता ने लगाई गुहार
---------------------------------------------
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय मैं प्रोफ़ेसर भर्ती प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी चयन प्रक्रिया दूषित है तथा चयन के पूर्व समाचार पत्रों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान भ्रष्टाचार की जानकारी सार्वजनिक की गई थी ।लेकिन उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सबक न लेते हुए भी चयन प्रक्रिया का रिजल्ट सार्वजनिक ना कर व्यक्तिगत रूप से चयनित प्रोफेसर को सूचित कर यह स्पष्ट कर दिया है कि चयन प्रक्रिया में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार किया गया है। ताकि जल्दी से जल्दी सब की जोइनिंग करवा ली जाए और किसी को पता भी ना चले ।
केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकार कोई भी परीक्षा होती है उसका पहले रिजल्ट घोषित किया जाता है और उसके बाद कार्य उपस्थिति के लिए तिथि दी जाती है लेकिन यहां पर यह सब प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है।
भाजपा के नेता कैलाश तिवारी ने महामहिम राजपाल एवं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के प्रोफ़ेसर चयन प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए तथा पूरी प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए तथा आम जनता को बताया जाए कि किस-किस प्रोफेसर की भर्ती की गई है उनकी क्या-क्या योग्यता है महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी के बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शहडोल आगमन पर ज्ञापन सौप कर जांच की मांग की जाएगी ।
शहडोल कोई ऐसा चारागाह नहीं है की कोई भी अधिकारी आकर मनमानी कर कानून और शासन के दिशानिर्देशों को दरकिनार कर सके उसको भी न्याय प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
-------------------------------------------
0 Comments