शहडोल 01 नवम्बर । मध्यप्रदेश का 67वां स्थापना दिवस आज संभागीय मुख्यालय शहडोल में हर्षाेल्लास से मनाया गया। मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने ध्वजारोहण किया और नागरिकों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह में राष्ट्र गान एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। समारोह में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल, समाजसेवी कमलप्रताप, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री विवेक पाण्डेय, समाजसेवी संतोष लोहानी, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राएं मीडियाकर्मी एवं बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
0 Comments