कमिश्नर एडीजी कलेक्टर एसपी शामिल हुए रैली में
*शहडोल 8 सितंबर ।* शहडोल नगर में अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन पर्व के अवसर पर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के अगुवाई में बुधवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहडोल नगर के विभिन्न चौराहों एवं चौराहों से होकर निकली। फ्लैग मार्च में शहडोल जिले के सभी नागरिकों से अपील किया गया कि अनंत चतुर्दशी व गणेश विसर्जन सभी व्यक्ति उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं तथा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के विभिन्न विभागों की विभागीय अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments