Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवराज सरकार के प्रति मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने किया आभार व्यक्त



पत्रकारों के बीमा की बढ़ी हुई राशि का वहन करेगी सरकार 
बीमा की अन्तिम तिथि 16 से बढ़ाकर 30 सितम्बर की
***********************
शहडोल 15 सितंबर। पत्रकारों की मांग पूरी करने और बढ़ी हुई बीमा राशि सरकार द्वारा भरे जाने की घोषणा पर मप्र की शिवराज सरकार के प्रति  मध्यप्रदेश पत्रकार संघ ने आभार व्यक्त किया है। संघ के शहडोल सम्भाग के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि पत्रकार बंधुओं के बीमा की बढ़ी हुई बीमा राशि का भार सरकार स्वयं उठाएगी। इसके साथ ही श्री चौहान ने बीमा की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी है, जिससे पत्रकार साथियों को आसानी होगी। 
मप्र सरकार के पत्रकार हित में लिए गये निर्णय का मप्र पत्रकार संघ स्वागत करता है और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है। 
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक  राजेश शर्मा ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों के लिए यह राहत की खबर है। 
आभार व्यक्त करने वालों में  मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर,कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला, शहडोल सम्भागीय अध्यक्ष अजय जायसवाल, संभागीय महासचिव कमलेश श्रीवास्तव शहडोल जिला अध्यक्ष कमलेश दहिया अनूपपुर जिला अध्यक्ष धनंजय तिवारी आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments