*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*शहडोल/ब्यौहारी* :- ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा कद्दावर नेता वीरेश सिंह (रिंकू भईया) ने श्री द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
समाजसेवी वीरेश सिंह (रिंकू भईया) ने कहा है कि पूज्य शंकराचार्य जी के प्राणांत की सूचना अत्यंत दुःखद है। समाजसेवी वीरेश सिंह (रिंकू भईया) ने पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के अतुलनीय योगदान को अखिल विश्व अनंत वर्षों तक स्मरण रखेगा। पूज्य स्वामी जी सनातन धर्म के शलाका पुरूष एवं सन्यास परम्परा के सूर्य थे। श्री स्वामी स्वरूपानंद जी 99 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे।
0 Comments