Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

अब हटाया जाएगा अतिक्रमण

*कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याए* 

 *जय स्तंभ चौक से सोहागपुर गढ़ी रोड होते हुए भूसा तिराहा रीवा रोड तक हटाया जाएगा अतिक्रमण* 

शहडोल 30 अगस्त ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्ट्रेट के सोन सभागार में जनसुनवाई में दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

   जनसुनवाई में कलेक्टर को  प्रत्यूष गौतम एवं वार्ड नंबर 5 के समस्त वार्ड वासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जय स्तंभ चौक से सोहागपुर गढ़ी रोड होते हुए भूसा तिराहा रीवा रोड की ओर जाने वाली रोड पूर्व में लगभग 80 फीट की रोड थी जो वर्तमान में 30 फीट की ही बची है, जिससे बड़े वाहन व चार पहिया वाहनों के आने-जाने में भारी समस्याएं आती है, एक बार यदि उस रोड से गुजरता है तो सामने से आने वाली वाहनें, दूसरे वाहनों को निकलने की जगह भी नहीं बचती है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे निर्मित दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान का सारा सामान रोड के सामने लगा देते हैं, जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है, इसी प्रकार सोहागपुर गढ़ी से भूसा तिराहा वाले रोड में वहां के निवासी द्वारा घर के सामने चबूतरा का निर्माण कर लिया गया है, जिससे छोटे वाहन व रिक्शा ऑटो तक नहीं निकल पाता है। उनका कहना था कि रास्ते का निरीक्षण एवं सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त कराएं, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके, जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मौका मुआयना कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस के सामने पौनांग तालाब एवं काली मंदिर पहुंच मार्ग का कच्चा रास्ता का मुरमीकरण कराए जाने हेतु आवेदन पत्र दिया गया था, जिसमें  पूर्व में स्थल निरीक्षण कर मुरमीकरण कराए जाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी शहडोल को दिए थे, जिस संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वार्ड वासियों का कहना था कि पौनांग तालाब एवं काली मंदिर पहुंच मार्ग कच्चा रास्ता का मुरमीकरण तत्काल प्रारंभ कराया जाए।
     
     इसी प्रकार शहडोल की सरस्वती वर्मन वार्ड नंबर-4/5 सोहागपुर जिला शहडोल ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि मछली पालन हेतु लल्लू तालाब मछली पालन विभाग द्वारा 10 वर्ष की लीज पर दिया गया है। अतः मैं तालाब की साफ सफाई कर रही थी और कुछ मजदूर लगाकर तालाब की सफाई करा रही थी। इसी दौरान नगरपालिका के द्वारा साफ़ सफाई करने पर रोक लगाया गया तथा मुझे नगर पालिका कोई एग्रीमेंट नहीं दिया जा रहा और मछली बीज डालने का समय भी हो चुका है। उनका कहना था कि मुझे एग्रीमेंट कागजात दिलाया जाए तथा तालाब की साफ सफाई करने हेतु एवं मछली बीज डालने हेतु अनुमति प्रदान की जाए। जिस पर कलेक्टर ने सहायक संचालक मत्स्य एवं नगर पालिका अधिकारी शहडोल की ओर आवेदन भेजते हुए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गेंदू बाई यादव पति श्री केमला यादव ग्राम मोहतरा जनपद पंचायत गोहपारू ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास 2018-19 में स्वीकृत हुआ था, तथा रोजगार गारंटी का पैसा मजदूरी हम लोग अपने से काम किए थे पर रोजगार सहायक के द्वारा अपनी मर्जी से अपने आदमी एवं अपने भाई पवन पांडेय के नाम से पैसा डाल कर निकाल लिया और मुझे पैसा प्राप्त नहीं हुआ, जिसके वजह से हमारा प्रधानमंत्री आवास आज तक अधूरा है, जिनका ऑनलाइन मस्टर रोल देखा जा सकता है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री आवास का पैसा जांच कर दिलाया जाए जिससे उनका अधूरा आवास पूर्ण हो सके तथा संबंधित रोजगार सहायक के विरुद्ध उन्होंने कड़ी कार्यवाही की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की ओर पत्र भेजकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई कार्यक्रम में चैतू बैगा, सुरेंद्र सिंह चौहान, यशोदा पनिका, विद्या बाई, कमलेश सिंह सहित अन्य आवेदकों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई तथा कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन को प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लगभग 32 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी कलेक्टर ने सुनवाई की।  

  जनसुनवाई में अपर कलेक्टर  अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.एस. पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी  सतीश कुमार कश्यप, जिला आपूर्ति नियंत्रक  कमलेश टांडेकर, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेंद्र सिंह परिहार सहित जिले अन्य अधिकारी उपस्थित है।

Post a Comment

0 Comments