दस्तक अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर की उपस्थिति में आयोजित
घर-घर दस्तक देकर दस्तक अभियान से लोगो को करे जागरूक - कलेक्टर
शहडोल 10 जुलाई । आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार मे कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में दस्तक अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। देश के सभी जिलो मे दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. पाण्डेय ने दस्तक अभियान की समस्त तैयारियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चों में दस्त रोग, एनीमिया, कुपोषण रोग के संक्रमण एवं उससे होने वाले संक्रमण से बच्चों की असमय मृत्यु हो जाती है महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सभी घर-घर दस्तक देकर अभियान में लोगों को जागरूक करेंगे तथा दस्तक अभियान को सफल बनाएंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया की जिले में लगभग 1लाख 20 हजार बच्चे इस अभियान के लिए चिन्हित किए गए हैं और मैदानी टीम हर घर दस्तक देकर अभियान के बारे में बताएं यह हमारा उद्देश्य है। कलेक्टर ने कहा की महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर लोगों को इस अभियान के बारे में बताएं। उन्होंने कहा की जैन जागरूकता करने के लिए माइकिंग, नारांकन, पंपलेट पोस्टर आदि के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया की दस्तक अभियान में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त ओआरएस एवं दवाइयां आदि
चिकित्सकिय प्रबंधन हो। उन्होंने कहा की चिकित्सक एवं पेरा मेडिकल स्टाफ समन्वय के साथ जनसेवा की भावना से कार्य करें तभी यह अभियान सफल हो सकेगा। उन्होंने कहा की अभियान के दौरान जन्मजात विकृति के बच्चों को चिन्हित करें और आरबीएम कार्यक्रम के अंतर्गत इनका उपचार भी कराए। साथ ही अति कुपोषित बच्चों को पास के एनआरसी में भर्ती कराए।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, डीपीएम मनोज द्विवेदी, डॉक्टर अंशुमन सोनारे, निश्चय चतुर्वेदी खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments