Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का स्थानांतरण=नागरिकों में निराशा

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 5 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है जिसमें शहडोल जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का तबादला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के लिए कर दिया गया है। भोपाल से सहायक पुलिस महानिरीक्षक कुमार प्रतीक को शहडोल जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में अपराधियों पर नकेल कस दी थी। उन्होंने जहां एक और सूदखोरों के विरुद्ध ऐतिहासिक कार्यवाही करके दीन दुखियों एवं पीड़ितों को सूदखोरों के चंगुल से छुड़ाने का सराहनीय कार्य किया वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले से अपहरण कर देश के अन्य प्रदेशों में नाबालिक लड़के लड़कियों की तस्करी करने वालों को कानून के शिकंजे में कसने का काम किया वहीं सैकड़ों लड़के लड़कियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया।
पत्रकारों से मधुर संबंध बनाए रखने वाले पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी बहुत ही सीधे सरल सहज व्यक्तित्व के धनी है। आध्यात्मिक जीवन जीने के साथ ही ध्यान साधना में रुचि रखने वाले ऐसे पुलिस अधीक्षक के तबादले से पत्रकारों जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों में निराशा व्याप्त हो गई हो।

Post a Comment

0 Comments