पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया अवार्ड
शहडोल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के द्वारा नीलम वेलफेयर सोसाइटी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य स्तर का प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागृह में 5 जून रविवार को किया गया। उक्त कार्यक्रम में इंदौर से डॉ. सुमित विश्वकर्मा (फाउंडर पर्सन ऑफ नीलम वेलफेयर सोसायटी) तथा प्रकाश राव (सचिव नीलम वेलफेयर सोसायटी) ने अपनी उपस्थिति देकर संबंधित सम्मान व पुरस्कार को प्राप्त किया,। संबंधित कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल, इप्को भोपाल, तथा वन विभाग भोपाल के सभी अधिकारियों ने उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण का कार्यक्रम करवाया गया । कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के सभी समाजसेवी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । गौरतलब है कि नीलम वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रकाश राव के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन विगत वर्ष दिया गया था..।.
0 Comments