Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

छोटे सिपाही से कलेक्टर ने की मुलाकात



*कलेक्टर ने की चर्चा, अनिरुद्ध ने बताया बनूंगा देश का सिपाही* 

*शहडोल 26 जून । - त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत सोहागपुर के मतदान केंद्र जोधपुर के मतदान केन्द्र निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र में 9 वर्षीय बालक जो सिपाही का वर्दी पहनकर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर मतदान करा रहा था तथा मतदान लाइन को व्यवस्थित करवा रहा था, जिस पर कलेक्टर की नजर पड़ी, कलेक्टर ने उस बालक से मुलाकात की तथा उसका नाम, पिता का नाम व उसके संबंध में जानकारी ली। जिस पर वह बालक ने कलेक्टर को बताया कि उसका नाम अनिरुद्ध विश्वकर्मा है, वह 09 वर्ष का है तथा उसके पिता का नाम श्री मुकेश विश्वकर्मा, माता का नाम श्रीमती आरती विश्वकर्मा है, वह आदर्श ज्योति हाई स्कूल जोधपुर का विद्यार्थी है। कलेक्टर ने उससे चर्चा करते हुए पूछा कि वह वर्दी पहन कर यहां क्या कर रहा है, उस पर अनिरुद्ध ने बताया कि मैं यहां सिपाही बनकर आया हूं और मैं मतदान का महत्व बताकर सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा हूं तथा मैं बड़े होकर देश का सिपाही बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं। जिस पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अनिरुद्ध की प्रशंसा करते हुए उसका मनोबल बढ़ाया तथा अनिरुद्ध से कहा कि अगर तुम सच्चे मन से कोई भी चीज चाहते हो तो वह जरूर मिलती है और तुम बड़े होकर एक दिन जरूर देश के सिपाही बनोगे तथा देश की सेवा करोगे। इस दौरान कलेक्टर ने अनिरुद्ध का नाम छोटा सिपाही रखा तथा उसे पढ़-लिख कर देश का सिपाही बनने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी सहित मतदान अम्ल उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments