Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली ही बरसात में शास्त्री वार्ड में हो गया जलभराव

शहडोल। नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक 26 कांग्रेश भवन के सामने शास्त्री वार्ड में नई रोड बनने के बाद पहली ही बरसात में बीच सड़क में जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। वार्ड के नागरिकों ने बताया कि वार्ड में पक्की सड़क का निर्माण वार्ड पार्षद द्वारा कराया गया था किंतु निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर घटिया सड़क का निर्माण कर दिया गया। गिट्टी बहुत कम डाली गई सीमेंट कब लगाई गई इतना ही नहीं मार्ग के किनारे नाली का निर्माण नहीं किया गया।
जिम्मेदार क्या करते रहे
सवाल उठता है किउक्त मार्ग का निर्माण जब किया जा रहा था तब नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इंजीनियर क्या करते रहे। क्या उन्होंने वार्ड पार्षद को या ठेकेदार को मनमानी करने की छूट दे रखी थी। नाली का निर्माण क्यों नहीं किया गया।
मच्छर कीड़े मकोड़े और गंदगी
वार्ड में बरसाती जलभराव के कारण जहां एक और रहवासियों को भारी परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर मच्छर कीड़े मकोड़े एवं गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो रहा है।
क्यों उत्पन्न हुई समस्या
नाली निर्माण के बाद सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए था परंतु बिना नाली निर्माण के पक्की सड़क का निर्माण गुणवत्ता को ताक पर रखकर कर दिया गया है जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड के नागरिकों ने बताया कि अभी तो बरसात शुरू हुई है तब यह हाल है आगे और क्या-क्या समस्याएं आएंगे यह कहना मुश्किल है
 स्कूली बच्चों को परेशानी
वार्ड में सड़क के बीचो-बीच जलभराव होने की वजह से स्कूली बच्चों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्कूल खुल गई है बच्चे स्कूल आने जाने लगे हैं और इधर जरा सी बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Post a Comment

0 Comments