Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तान प्रिया छावड़ा को कमिश्नर ने किया सम्मानित


प्रिया छाबड़ा के प्रयासों की कमिश्नर ने की सराहना 

शहडोल 13 जून ।- कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने आज कमिश्नर कार्यालय में मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबाल टीम की कप्तान प्रिया छाबड़ा को बुके, गिफ्ट एवं फुटबाल से सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि नेत्रहीन प्रिया ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में  शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है। वह नेत्रहीन होकर भी मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम का नेतृत्व कर रही हैं और जीवटता के साथ खेल का प्रदर्शन कर रही है और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। मैं इनके प्रयासों की सराहना करता हूं इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
        ज्ञात हो कि प्रिया छावड़ा मूल रूप से पाली तहसील, जिला उमरिया की रहने वाली है, जो कक्षा 8वी तक की शिक्षा शहडोल से की है और वर्तमान में इन्दौर शहर में एम.ए. की पढ़ाई कर रही है। प्रिया अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबाल टीम का बतौर कप्तान नेतृत्व करते हुए विगत माह महाराष्ट्र राज्य की पूना में दिनांक 24 से 27 मई, 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बेस्ट एगेस उमेन्स का एवार्ड से सम्मानित भी किया गया। मध्यप्रदेश बिलाएन्ड फुटबाल टीम के कोच संदीप मंडल जो ब्लाइंड दिव्यांग बच्चों को कोचिंग देने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनका सहयोग रईस अहमद खान, व्यायाम निर्देशक, एन.आई.एस. फुटबाल कोच द्वारा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments