सोनंचल वार्ड वासियों का मिल रहा सहयोग*
*बाणसागर:-* नगर परिषद खांड़ चुनाव आते ही नगर में चुनाव की चर्चा गली-गली होने लगी है, प्रत्याशी अपनी तैयारी में जुट चुके हैं, इसी बीच सोनंचल वार्ड नं. 08 से युवा पत्रकार अशीष गुप्ता ने चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है जिसे देखकर अन्य प्रत्याशी चौंक गए हैं सेवाभावी स्वभाव के धनी अशीष गुप्ता लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने वाले युवा पत्रकार की वार्ड क्रमांक 08 सोनंचल वार्ड के साथ साथ पूरे नगर में अच्छी खासी लोकप्रियता है इसलिए सोनंचल वार्ड वासियों के कहने पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है युवा पत्रकार ने सोनंचल वार्ड में धुआंधार जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है, लोगों का समर्थन और शुभकामनाएं उनको लगातार मिल रही हैं युवा पत्रकार अशीष गुप्ता का कहना है कि अगर वे जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीते तो सोनंचल वार्ड के विकास के साथ साथ पूरे नगर लिए काम करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन को पहुंचाने के लिए जी-जान लगा देंगे, सबकी मदद को हमेशा तैयार रहेंगे
0 Comments