Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक लाख पौधा लगाएगा मध्य प्रदेश पत्रकार संघ

मध्यप्रदेश पत्रकार संघ दिवंगत पत्रकारों के नाम प्रदेश के सभी जिलों में करेगा पौधरोपण ********************************
एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य 
5 जून से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान
*******************************
शहडोल। प्रदेश के सबसे बड़े संगठन मध्यप्रदेश पत्रकार संघ दिवंगत पत्रकारों के नाम प्रदेश भर में पर्यावरण बचाने के लिए एक लाख पौधरोपण करेगा ।  यह निर्णय मध्यप्रदेश पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति  से निर्णय लिया गया । बैठक में उपस्थित संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए  मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में  पौधरोपण की जिम्मेदारी संभाग ,ज़िला ईकाई प्रभारियो को   सोपी गई । यह जानकारी देते हुए    इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे  ने बताया कि  बैठक मे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में संघ के स्थापना दिवस के आयोजनों के साथ में 1 लाख से अधिक पौधरोपण सबंधी जागरूकता अभियान सहित विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा की गई। इस मौके पर ग्वालियर संभाग - पौधरोपण की जिम्मेदारी  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  ब्रजेश तोमर , इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे, संभागीय अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा ,जिलाध्यक्ष दीपक तोमर ग्वालियर, जयपाल जाट शिवपुरी,अरविंद शर्मा गुना, रमाकांत मिश्रा दतिया,श्याम सोनी डवरा , 
चंबल संभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष गुणाकेश  पाराशर , प्रदेश सचिव, महेश शर्मा,प्रदेश सयुक्त सचिव अनूप भार्गव , यदुनाथ सिंह तोमर संभागीय अध्यक्ष गणेश भारद्वाज जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर मुरैना, आशीष शर्मा भिंड, मनोज अग्रवाल श्योपुर,  
भोपाल संभाग -प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला ,प्रदेश सचिव दिनेश राव संभागीय अध्यक्ष डा. हिदायत खान भोपाल , जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,राममोहन यादव,संजय माकवे , श्रीराम माहेश्वरी , बुद्धसेन शर्मा भोपाल , 
सागर संभाग-प्रदेश सचिव जगदीश तिवारी , जिलाध्यक्ष राजीव तिवारी नौगांव, गौरव खरे निवाड़ी , 
जवलपुर संभाग-  अजय खोत शहडोल संभाग  संभागीय अध्यक्ष अजय जायसवाल ,जिलाध्यक्ष कमलेश दाहिया शहडोल , धनंजय तिवारी अनूपपुर ,प्रमोद तिवारी उमरिया सहित प्रदेश के सभी जिलों में संघ के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।
ग्वालियर चंबल संभाग कार्यक्रम प्रभारी  प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र झारखरिया, चंद्रवेश पांडे, गुरुशरण सिंह, हरीश उपाध्याय,प्रदेश सचिव राजेन्द्र तलेगांवकर, बलराम सोनी  हरीश  दुबे प्रदेश सयुक्त सचिव  जोगेंद्र सेन, अनिल पटेरिया, उदय रस्तोगी,चंद्रेश गर्ग,दीपक अरोरा, सहसचिव अभिषेक दिवेदी,रामकिशन कटारे, धर्मेंद्र तोमर,रवि शेखर ,संगठन सचिव हरीश चंद्रा इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रदेश महासचिव सुनील पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जावेद खान,प्रदेश सचिवअरविंद चौहान, नासिर गोरी, विक्रम सिंह सिसोदिया,सुरेंद्र श्रीवास्तव फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल महासचिव रवि उपाध्याय जयदीप सिकरवार बनाए गए है । 
5 जून से 25 अगस्त तक प्रदेश भर में पौधरोपण किया जाएगा । आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट, राकेश अचल, बच्चन बिहारी ,राकेश पाठक, सुरेश दंडोतिया, बालेंदु मिश्रा,अजय दीक्षित, चंद्र प्रकाश शिवहरे, रविंद्र सक्सेना,प्रकाश नारायण शर्मा  मार्ग दर्शन करेंगे । सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पदाधिकारी सदस्य कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कराएंगे ।

Post a Comment

0 Comments