*पेड़ पौधे प्रकृति का आत्मा होते है-सीएमएचओ*
*सीएमएचओ कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण*
*शहडोल 5 जून 2022-* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.एस. पांडेय ने वृक्षारोपण किया तथा प्रकृति को संरक्षण एवं संवर्धन करने का संदेश देते हुए कहा की प्रकृति और मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, पेड़ पौधे है तो मानव जीवन संभव है, अन्यथा पेड़ पौधे नहीं होने से मानव जीवन पर संकट आ पड़ेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाएं तथा कोई भी कार्यक्रम या अवसर घर पर होता है तो उसमें एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करें। क्योंकि एक पौधा जब वृक्ष का रूप लेकर बहुत सारे मानव तथा जीव जंतुओं के लिए जीवन देने का काम करता है। पेड़ पौधे प्रकृति की आत्मा होती है, पेड़ पौधे प्रकृति दर्पण होती है। पौधों का रोपण हम सभी को जरूर करना चाहिए।
इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, आर.के. अग्निहोत्री राकेश श्रीवास्तव श्रीमती कंचन पटेल तथा एएनएम एवं कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण कर प्रकृति को संरक्षण एवं संवर्धन करने का संदेश दिया।
0 Comments