रिपोर्टर मोहम्मद हसन की रिपोर्ट
शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल के गोरतरा पेट्रोल पंप मैं मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। भारत पेट्रोलियम के इस पेट्रोल पंप में नियमानुसार पीने का पानी और टॉयलेट बाथरूम की व्यवस्था होनी चाहिए परंतु इस पेट्रोल पंप में ना तो पीने की पानी की व्यवस्था है नाही बाथरूम टॉयलेट का इंतजाम है। इतना ही नहीं नियमानुसार ग्राहकों एवं कर्मचारियों के लिए छाया की व्यवस्था होनी चाहिए किंतु इस भीषण गर्मी में भी छाया की कोई व्यवस्था नहीं है। पेट्रोल डीजल के ग्राहक एवं पंप के कर्मचारियों को आग बरसती धूप में भी खुले आसमान के नीचे होना पड़ता है।
इसी तरह शहडोल संभाग के अनेक पेट्रोल पंपों में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं फिर भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
इनका कहना है
सीएनजी पंप की स्थापना के लिए काम चल रहा है इसके कारण पीने के पानी एवं टॉयलेट बाथरूम की व्यवस्था फिलहाल नहीं हो पाई है किंतु 1 सप्ताह के अंदर यह इंतजाम हम कर देंगे साथ ही पेट्रोल पंप में बरसात के पहले अन्य सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी।
रवि विशन दासानी
प्रोपराइटर
पेट्रोल पंप गोरतारा
0 Comments