चेन्नई राधा कंपनी वर्कर्स के द्वारा श्रमिक दिवस पर मजदूरों किया गया सम्मान
शहडोल| 1 मई मजदूर दिवस एसईसीएल सुहागपुर एरिया के अमलाई ओपन कास्ट में चेन्नई राधा कंपनी के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कंपनी के डायरेक्टर आर रामू जीने कंपनी के श्रमिकों से मिलने की इच्छा जाहिर की और श्रमिकों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करने की बात कही ।
इस अवसर पर चेन्नई राधा कंपनी वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर का स्वागत शहजाद मोहम्मद ने गुलदस्ता भेंट कर किया गया और उनके साथ आए हुए कंपनी के अन्य विभाग के अधिकारियों केपी स्नेहिल सेल्वाकुमार विश्वनाथ राजू जी का भी स्वागत टीपू सुल्तान और सौरभ पांडे के द्वारा किया गया जिसके बाद चेन्नई राधा कंपनी के डायरेक्टर आर रामू जी ने कहा कि हम लोगों से में बड़ा साला तीन मजदूरों की मेहनत की पूरा करता है श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूरों के योगदान पर उन्हें सम्मानित भी किया गया और उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी की पहली प्राथमिकता यही है कि कर्मचारियों के सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है चेन्नई राधा कंपनी के 17 वर्करों का बेस्ट वर्कर का सम्मान पारितोषिक के साथ किया गया बेस्ट वर्कर के रूप में मोहम्मद इमरान भी सम्मानित हुए साथ ही सभी कर्मचारियों को नगद और मिठाई वितरण भी किया गया जब हम किसी लक्ष्य को लेकर बढ़ते हैं हैं तो लक्ष्य को पूरा करने में मजदूर का योगदान सबसे बड़ा होता है क्योंकि मेहनत और मशक्कत से ही है किसी भी मुश्किल काम को आसान है बना लेते हैं आगे श्री रामू जी ने कहा की आज हमारी कंपनी कई जगहों पर काम कर रही है कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है हमारे सवारी सभी कर्मचारी मेहनत और लगन से अपने काम को आगे बढ़ाते हैं जिससे हम अपने लक्ष्य को आसानी से पा लेते हैं अमलाई ओपन कास्ट माइंस में 3 महीने से हमारी कंपनी उत्पादन में अपना योगदान दे रही है जिसमें मिट्टी निकालने को लेकर जिस तरह सभी कंपनी के सभी कर्मचारी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं उसी का नतीजा है कि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ती से सफल नजर आ रहे हैं आज श्रमिक दिवस के अवसर पर मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे कर्मचारियों के कारण हम अपने लक्ष्य की तरफ जा रहे हैं इस अवसर पर हम अपने कर्मचारियों को सम्मान को सर भी देते हैं जो बड़े सभा की बात होती है हमारे सभी कर्मचारी इस मेहनत लगन से काम कर रहे हैं इसके लिए बस अभी धन्यवाद के पात्र हैं मिट्टी निकालने के लिए हमारी कई गाड़ियां खदान में काम करती हैं हमारे मजदूर कर्मचारी पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने काम को अंजाम देते हैं जिससे हम अपने टारगेट पर जा रहे हैं निश्चित ही हम आपके इस काम को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और इसी भरोसे के साथ हम अपने मजदूर की मेहनत करो उनके काम पर भरोसे पर ही तुम्हारी कंपनियां पूरा कर रही है कार्यक्रम में चेन्नई राधा कंपनी वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड के जीएम भानु प्रकाश शर्मा एचआर हरपाल सिंह विश्वनाथ राजू सेफ्टी के श्री शर्मा जी और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments