रजनी अग्रवाल को मिला उत्कृष्ट अध्यक्ष का अवार्ड
मनेन्द्रगढ़/किसी भी संस्था, संगठन को मिले पुरस्कार किसी एक व्यक्ति के नहीं होते इसमें सभी साथी सदस्यों का सहयोग शामिल होता है.।
विगत दिवस कटनी में आयोजित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस में लायंस क्लब प्राइड,मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल को "उत्कृष्ट अध्यक्ष" का अवार्ड मिलने पर रजनी अग्रवाल ने कहा।
इस अवसर पर लायन इंदिरा सेंगर को सक्रिय चेयरपर्सन अवार्ड, लायन मंजूलिका करन को कैंसर अवेयरनेस अवार्ड मिला साथ ही लायंस क्लब प्राइड,मनेन्द्रगढ़ को सेवा सप्ताह, प्याऊ संचालन, मेंबरशिप ग्रोथ एवं स्वास्थ्य शिविर के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.।
इस अवसर पर लायंस क्लब प्राइड, मनेन्द्रगढ़ की लायन संगीता शर्मा, लायन तोषी अग्रवाल, ला.इंदिरा सेंगर, ला.मंजूलिका करन व अध्यक्ष रजनी अग्रवाल सहित कटनी व अन्य जिलों के लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments