Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कुख्यात अपराधी के घर में चला बुलडोजर

शहडोल।- कुख्यात अपराधी एवं कोल माफिया  तथा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सुजीत चतुर्वेदी के घर में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मंगलवार को बुलडोजर चलवा कर आरोपी के घर को तहस-नहस कर दिया गया। पुलिस एवं प्रशासन की इस कार्रवाई की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया है कि ग्राम म सी रा थाना जय सिंग नगर में गरीब केवट समाज की जमीन हथिया कर आरोपी सुजीत चतुर्वेदी द्वारा अपना घर नियम विरुद्ध बनवाया गया था।बनवाए गए नियम विरुद्ध बनाए मकान को प्रशासन वा पुलिस ने धराशाई कर दिया है। पुलिस कप्तान ने यह भी जानकारी दी कि इसको ख्यात अपराधी के विरुद्ध विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।
इसीलिए इस आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी और समाज विरोधी मानवता विरोधी और राष्ट्र विरोधी ऐसे कुख्यात अपराधी को न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments