भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से भाजपा की सदस्यता ली
शहडोल -। भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहडोल नगर के कमला नगर स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र योगेश यादव भारतीय जनता पार्टी की रीत नीत सिद्धांतों एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के कार्यों से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर सराहना की ।ज्ञात हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्गज नेता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद यादव जी शहडोल जिले की राजनीति में प्रमुख दायित्व को निभा चुके थे ऐसे में उनके पुत्र योगेश यादव भाजपा की सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर मंगलवार की शाम कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार जिले के महामंत्री संतोष लोहानी वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर प्रताप सिंह भूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी जिला कार्यालय मंत्री संतोष मिश्रा जिले के सह सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments