*✍नगर परिषद खांड़ के वार्ड क्रमांक 08 से पार्षद पद हेतु पर्चा भर सकते है भाजपा मंडल बाणसागर मीडिया प्रभारी अशीष गुप्ता*
*बाणसागर -:* नगरीय निकाय चुनावों के नजदीक आते ही हलचल तेज़ हो गयी है तथा नगर में चारों तरफ प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, इस बार यह देखा जा रहा है पुराने नेताओ से जनता ऊब चुकी है एवं नया युवा चेहरा चाहती है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 08 सोनंचल वार्ड के निवासियों की मांग पर
युवा पत्रकार *अशीष गुप्ता* भी पर्चा भर सकते है। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित वार्ड की राजनैतिक तस्वीर बदल सकती है एवं वार्ड क्रमांक 08 से एक नया युवा चेहरा नगर परिषद खांड़ जा सकता है। और वार्ड के साथ साथ पूरे नगर परिषद खांड़ का विकास हो सकता है।
0 Comments