- प्रषंगवश-
( विनय शर्मा ) मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रंतीय महाअधिबेशन में 23 जिलों के पत्रकारों का आना इस बात को इंगित कर रहा है कि यह संगठन तेजी से विस्तार कर पूरे प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करते हुए आगे बढ़ रहा है। दीगर पत्रकार संगठनों के पत्रकार बड़ी संख्या में इस संगठन से जुड़ रहे हैं ,हालात भगदड़ जैसे बने हुए हैं।खास बात यह भी है कि दीगर संगठनों के पास समाचार पत्रों से पदाधिकारी बनाने के लिये पत्रकारों का टोटा पड़ गया है। ग्वालियर में पत्रकारों के हुए सम्मान समारोह में करीब तीनसौ पत्रकारों का सम्मान हुआ,जिन्हें शॉल , स्मृति चिन्ह के साथ शानदार बेग भेंट किये गए। दीगर संगठनों के लिये यह आयोजन सबक है। सिर्फ सदस्यता बटोरने तक कुछ संगठन सीमित हैं ,जो भोपाल में बैठकर खुद कभी पत्रकारों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से कभी नहीं मिले। पटेलात करना अलग बात है,पत्रकारों के हितों की रक्षा करना अलग बात है। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ अब दूसरे संग़ठनों से बहुत आगे निकल चुका है। प्रदेश भर में जिला और ब्लॉक इकाइयों का गठन हो रहा है। प्रदेश भर में जिला सम्मेलन की रूपरेखा बना ली गई है,इसका ऐलान सम्मलेन में संगठन के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने किया।
सम्मेलन में पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना, अधिमान्यता कमेटियों का गठन, छोटे समाचार पत्रों ओर वेबसाइट को नियमित विज्ञापन देने,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने ,सस्ती दरों पर प्रदेश भर में पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराने , श्रद्धा निधि बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने ,पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनबाने समेत कई मांगों के निराकरण की मांग मुख्यमंत्री से की गई । इस संबंध में मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों को पत्रकार हितों को ध्यान में रखकर पूरा कराएंगे ।कार्यक्रम में सांसद विबेक नारायण शेजवलकर ,विधायक डॉ सतीश सिकरवार ओर लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी,प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा मौजूद रहे ।
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के इस आयोजन में पूरी टीम के साथ
तिरदेव संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा,अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे की महत्तपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments