शहडोल। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए संकल्पित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ जहां एक ओर पूरे प्रदेश में निरंतर काम कर रहा है वहीं शहडोल संभाग में भी यह संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज कराना प्रारंभ कर दिया है।
प्रदेश के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर की अगुवाई में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल संभाग में पत्रकारों के बीच अपनी विश्वसनीयता कायम करते हुए पत्रकारों के हित में कदम बढ़ाना प्रारंभ कर दिया है।
शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजय जायसवाल एवं शहडोल के जिलाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में जहां एक ओर यह संगठन पत्रकारों को ₹500000 तक का इलाज निशुल्क दिलाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंप चुका है वहीं यह संगठन पत्रकारों को रियायती दर पर शासकीय भूखंड लीज पर दिलाने के लिए सोमवार को कमिश्नर एवं कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मांग पत्र प्रेषित कर दिया है।
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की पहल पर ही शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा पत्रकारों को कोविड-19 का फ्री बूस्टर डोज वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है जिसके फलस्वरूप सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे के निर्देशन में जिला चिकित्सालय शहडोल के पीछे टीकाकरण केंद्र में बूस्टर डोज वैक्सीन प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक पत्रकारों कोलगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
संभागीय अध्यक्ष अजय जायसवाल की अनुशंसा पर संगठन के प्रांतीय संस्थापक राजेश शर्मा द्वारा उमरिया जिले के अध्यक्ष पद पर प्रमोद तिवारी की नियुक्ति कर दी गई है। इससे पहले शहडोल जिला अध्यक्ष पद पर अरविंद द्विवेदी की नियुक्ति से युवा पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसीलिए तमाम पत्रकार संगठनों के बावजूद मध्य प्रदेश पत्रकार संगठन की सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार उत्सुक दिखाई देते हैं।
अनूपपुर जिले में भी बहुत जल्द मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष की घोषणा होने वाली है।
: पत्रकार साथियों से विनम्र अपील
मध्य प्रदेश पत्रकार संगठन के संभागीय अध्यक्ष अजय जायसवाल एवं शहडोल जिला अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी द्वारा पत्रकार साथियों से अपील की गई है कि प्रजातंत्र के इस चौथे स्तंभ खबर पालिका अर्थात पत्रकारिता से देश के आम नागरिकों को काफी उम्मीद है। जिस तरह से व्यवस्थापिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका में समाज में व्याप्त बुराइयां धीरे-धीरे अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं उसी प्रकार पत्रकारिता के पेशे में भी बुराइयां आ गई हैं जिसके कारण विश्वसनीयता का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में हमें अपना वजूद बचाने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है। मतलब यह कि मध्य प्रदेश पत्रकार संगठन में ऐसे पत्रकार साथियों को प्रवेश दिलाया जाए यानी सदस्यता दिलाई जाए जो पत्रकारिता के मापदंडों पर खरा उतरते हैं। कई बार देखने में आया है कि अपराधिक जगत के लोग अथवा गलत धंधे से जुड़े लोग पुलिस एवं प्रशासन के कानूनी डंडे से बचने के लिए पत्रकारिता जैसे पेशे में घुसकर गंदगी फैलाने का प्रयास करते हैं। इसीलिए हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि मध्य प्रदेश पत्रकार संगठन में भले ही कम संख्या में पत्रकार साथी सदस्यता ले परंतु साफ-सुथरे व्यक्तित्व वाले पत्रकार साथियों को ही इस संगठन में लिया जाना चाहिए।
यदि गलती से अथवा हमें अंधेरे में रखकर कोई हमारे संगठन में सदस्यता प्राप्त कर लेता है। वास्तविकता ज्ञात होने पर उसे भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसीलिए अच्छा होगा कि ऐसे लोग हमारे संगठन से जुड़ने का प्रयास न करें।
0 Comments