Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रामक अफवाह फैला कर जल संरक्षण के विशाल कार्यक्रम को निरस्त करा दिया गया


दोषी जनों के विरुद्ध जांच कराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग
शहडोल। साधु लाल सरोवर बुध विहार लोक न्यास द्वारा 15 मई को गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर ग्राम साखी में आयोजित जल संरक्षण के विशाल कार्यक्रम को भ्रामक अफवाह फैलाकर कुछ लोगों द्वारा स्थगित करा दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री समेत प्रदेश शासन के कई मंत्री सांसद विधायक गण एवं अनेक जनप्रतिनिधि भाग लेने वाले थे। हजारों लोगों के आने की संभावना थी जिनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई थी परंतु षडयंत्र पूर्वक कार्यक्रम को निरस्त करा दिया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए साधु लाल सरोवर बुध विहार लोक न्यास के प्रमुख प्रोफेसर बी पी पटेल ने सोमवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को दी। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस महायज्ञ के आयोजन को षडयंत्र पूर्वक बाधित करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। आपने कहा कि मेरे न्यास के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण किसी भी धर्म विशेष कर हिंदू धर्म के विरोधी नहीं हैं सभी देवी देवताओं पर श्रद्धा और विश्वास रखते हैं ग्राम साखी में मेरी अगुवाई में आज से 20 वर्ष पूर्व एक शिव मंदिर का निर्माण कर भव्य प्राण प्रतिष्ठा कराया गया था जिसमें तत्कालीन प्रभारी मंत्री सांसद विधायक जिला प्रशासन एवं लगभग 12000 आम नागरिक सम्मिलित हुए थे। उन्होंने बताया कि शहडोल स्थित उनके निवास में भी शिव मंदिर स्थापित है। जहां तक तथागत गौतम बुद्ध की बात है तो उन्हें हमारे हिंदू धर्म मैं अवतार माना जाता है जिनके ज्ञान प्राप्ति स्थल बोधगया में देश भर के लोग अपने परिवार के सभी मित्रों को मोक्ष दिलाने के लिए निर्धारित किया करते हैं इसी प्रकार मृतकों की अस्थियां पावन गंगा में विसर्जित कर संतोष प्राप्त करते हैं मैं उसी बोधगया और पावन गंगा को नमन करता हूं।
होटल सूर्या के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता एवं गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त सीएमएचओ डॉ राजेश पांडे ने कहा कि डॉक्टर बी पी पटेल एवं उनके न्यास द्वारा जैतपुर ब्लॉक के ग्राम साखी में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था वह निश्चित ही प्रशंसनीय है नागरिकों को ऐसे कार्य करते रहना चाहिए ताकि भविष्य के जल संकट की समस्या से निपटा जा सके।
आत्मदीप पत्रिका का विमोचन
इस अवसर पर साधु लाल सरोवर बुद्ध विहार लोक न्यास के  प्रवर्तक डॉक्टर बी पी पटेल द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका आत्मदीप के प्रथम संस्करण 2022 का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ राजेश पांडे मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अजय जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल एवं गोपालदास बंसल द्वारा किया गया ।
इस मौके पर गौतम बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया।

Post a Comment

0 Comments