Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम जमुआ में भीषण जल संकट=ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

शहडोल। संभागीय मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत गोरतारा के ग्राम जमुआ में भीषण जल संकट व्याप्त है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि ग्राम जमुआ में मंदिर टोला क्षेत्र में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं जहां एक एक बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत 10 अप्रैल को कलेक्टर को अवगत कराया गया था जिस पर कलेक्टर के आदेश पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ द्वारा क्षेत्र का मुआयना कर दो स्थानों में बोरिंग कराने की बात कही गई थी जिसमें से वार्ड नंबर 20 में एक बार करा दिया गया परंतु उस पर हैंडपंप आज तक नहीं लगाया गया। इसी तरह वार्ड नंबर 19 में बोर नहीं कराया गया। पंचायत के सचिव एवं सरपंच द्वारा इस समस्या के संबंध में अनदेखा किया जा रहा है।
आश्चर्य इस बात का है कि 10 अप्रैल के बाद ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को दोबारा ज्ञापन देना पड़ रहा है। कलेक्टर के निर्देश का पालन अधिकारी नहीं कर रहे हैं। पानी जैसी समस्या के समाधान के लिए ग्राम वासियों को बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments