मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के शहडोल जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कमलेश श्रीवास्तव द्वारा शहडोल सीसीएफ अनूपपुर डीएफओ एवं बिरसिंहपुर पाली एसडीओ को इसकी सूचना मोबाइल से भेजी गई है परंतु समाचार लिखे जाने तक अधिकारी यह तय नहीं कर पाए हैं कि किसके एरिया में आग लगी है।
ऐसा प्रतीत होता है कि परिक्षेत्र घुनघुटी के अंतर्गत यह आग लगी है। परिक्षेत्र सहायक मालाछुआ के डिप्टी रेंजर दिलीप मिश्रा स्टाफ के घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सीसीएफ पीके वर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से अभी लौटा हूं दिखाता हूं कि आग कहां लगी है। डीएफओ अनूपपुर श्री अंसारी ने पत्रकार कमलेश श्रीवास्तव को बताया कि आग मेरे एरिया में नहीं लगी है । मेरा स्टाफ ऑलरेडी घटना स्थल पर तैनात है।
0 Comments