शहडोल। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जैसीनगर के रेंजर महेंद्र यादव को 50 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि जयसिंह नगर रेंज के रेंजर महेंद्र यादव द्वारा अवैध रेत में पकड़े गए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए 50000 की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत पर लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई और सोमवार को जैसीनगर पहुंचकर लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत मामले पर कार्यवाही की गई।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी कार्यवाही चल रही है। यह भी जानकारी दी गई है कि ट्रैक्टर मालिक वन विभाग का एक कर्मचारी ही है जिसका ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह के कुछ अन्य ट्रैक्टर भी पकड़े गए हैं ।
शिकायत यह भी है कि रेंजर महेंद्र यादव द्वारा जहां एक और अवैध वन कटाई को बढ़ावा दिया जा रहा था वहीं दूसरी ओर फर्जी बिल बनाकर अपने विभाग पर लाखों रुपए का चूना लगाकर भ्रष्टाचार का काम किया जा रहा था। इसीलिए लोकायुक्त की इस कार्यवाही से आम जनमानस में खुशी व्याप्त है और लोगों ने कहा है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
यही बताया गया है कि आरोपी रेंजर ट्रेनिंग पीरियड में है इसके बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।
0 Comments