छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण करें नामांकित अधिकारी- श्रीमती वंदना वैद्य
शहडोल 04 अपै्रल ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में विद्युत प्रदाय की स्थिति की समीक्षा की और कार्यपालन यंत्री एमपीईबी से जिले में खराब ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि भीषण की गर्मी के मद्देनजर सभी ट्रांसफार्मरों को सुधारा जाए, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए 50 प्रतिशत उपभोक्ता या 10 प्रतिशत बिजली बिल बकाया का भुगतान करने पर ही ट्रांसफार्मर सुधारा जा सकता है। जिस पर कलेक्टर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि ट्रांसफार्मर सुधार के लिए समय पर बिजली बिल का भुगतान किया जाए जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने पर उन्हें शीघ्र दुरूस्त कराया जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के लिए जिले में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और निर्देशित किया है कि नामांकित अधिकारी छात्रावासों एवं आश्रमों में जाकर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें, उपलब्ध व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता का आंकलन, गीला एवं सुखा कचडा अलग-अलग डालने की व्यवस्था तथा छात्रावासों एवं आश्रमों में आने वाले आंगतुकों के लिए आंगतुक पंजी का संधारण कराना भी सुनिश्चित करें। जिससे छात्रावासों एवं आश्रमों में गुणात्मक सुधार लाया जा सकें। कलेक्टर ने सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में मौसमी बीमारी के प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों जैसे- बुखार, खांसी, सर्दी आयरन की गोलियां, ओआरएस, कृमि नाशक गोलियां आदि रखवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देते हुए कहा कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और दवाईयांें के सेवन के संबंध मंे छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाए।
मुनादी कराएं
बैठक में कलेक्टर ने ऑगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि गूगल पोर्टल एप पर शासन द्वारा समस्त जानकारियां प्रदर्शित की गई है, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं, नोड़ल शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिलवाए जिससे खाद्यान्न की वस्तुस्थिति के बारे में जान सकें। बैठक में कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि आवास प्लस योजना में प्रधानमंत्री आवास की जानकारी फीड कराएं ताकि पात्र एवं अपात्र आवेदनों की सूची का वाचन एवं दावे आपत्ति का निराकरण ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में कराएं और सूची पूर्ण रूप से पारदर्शी बनवाएं। ग्राम सभा के पूर्व मुनादी भी कराना सुनिश्चित करें।
बच्चों को वैक्सीनेशन का कवच
कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि एक सेल्समैन एक उचित मूल्य दुकान का संचालन करें, अतिरिक्त शेष दुकाने स्व सहायता समूह को दी जाए इस हेतु वे परियोजना अधिकारी आजीविका परियोजना से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेषन और अधिक गति से कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त आयु के जिले के सभी बच्चों को वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच मिले ऐसा प्रयास किया जाए।
मत्स्य एवं पशु विभाग की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड़ की प्रगति की समीक्षा करते हुए मत्स्य विभाग एवं पशु विभाग के अधिकाारियों को निर्देशित किया कि वे एलडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए बैंकवार सूची केसीसी हेतु दिये गए आवेदनों की बनाकर बैंको में ही दिन एवं तिथि नियत कर हितग्राहियों को बुलवाएं जिससे प्रगति सुनिश्चित की जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत प्रदाय सेवा में हीलाहवाली करने व समयावधि में बाहर होने वाले प्रकरणों पर जिम्मेदार अधिकारियों पर अर्थदंड अधिरोपित करना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, औचित्यपूर्ण एवं समाधानकारक जानकारी भरी जाए।
कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों में शिकायतकर्ता को बुलवाकर शिकायत का समक्ष निराकरण कराएं जिससे शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो। पीएम पोर्टल में लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी कराना सुनिश्चित करें।
स्वच्छता अभियान
बैठक में जिले में चल रही साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान की कलेक्टर ने समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता करवाना सुनिश्चित करें, सभी कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता दिखना चाहिए। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का सर्वे दल जिले में आ रहा है जो जिले के साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान में किये गए कार्यों की समीक्षा करेगा इसके लिए सभी मिलकर जिले को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, कार्यपालन अधिकारी पीआईयू रमाकांत पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यूआरडी प्रतीक खरे, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी आरसी पटेल, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मरपाची, डीपीसी डॉ.मदन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह एलडीएम एससी माझी, जिला कोषालय अधिकारी आरएम सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई एबी निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments