Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक मार्ग पर भू माफिया द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण=पीएम सीएम कलेक्टर एसपी को भेजी गई शिकायत

शहडोल। भूमाफिया द्वारा बस स्टैंड के सामने सार्वजनिक सड़क पर गेट का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा है। इसकी शिकायत शहडोल टाइम्स के संपादक वरिष्ठ पत्रकार करुणेश चंद्र पांडे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को भेजी गई है।
श्री पांडे ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि नव दुर्गेश मिश्रा एवं उसके भाइयों द्वारा नए बस स्टैंड के सामने कांग्रेश अध्यक्ष आजाद बहादुर के निवास के समीप हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने सार्वजनिक सड़क में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। श्री पांडे के अनुसार उनकी रजिस्ट्री में नव दुर्गेश मिश्रा के पिता के गवाह के रूप में हस्ताक्षर है और इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है। श्री पांडे की रजिस्ट्री में स्पष्ट रूप से सार्वजनिक मार्ग का उल्लेख है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री पांडे द्वारा अपने शिकायत पत्र में कहा गया है कि वह 75 वर्ष की आयु के हैं और उनके बच्चे बाहर रहते हैं ऐसी स्थित में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध निर्माण खुलेआम किया जा रहा है जिसके कारण विद्यालय के बच्चों का आवागमन अवरुद्ध होगा तथा आम जनजीवन प्रभावित होगा। श्री पांडे ने आरोप लगाया है कि नव दुर्गेश मिश्रा बहुत बड़े भूमाफिया हैं जो प्रतिदिन दर्जनों भूमि की रजिस्ट्री कराने की दलाली का काम करते हैं। इन की पूरी वैद्य वैद्य संपत्ति की जांच भी की जानी चाहिए।
श्री पांडे ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी बुलडोजर चलवा रहे हैं जिसका आम जनता स्वागत करती है। इस मामले में भी सरकार की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन को तत्काल जांच करा कर भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण हटाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments