*कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण*
*कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश*
*शहडोल 18 अप्रैल ।* आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले के जनपद पंचायत गोहपारू में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड की प्रगति का निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए तथा इसका उपयोग एवं चिकित्स की सुविधाओं की विधिवत जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को देने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिन हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड आईडी आधार अपडेट नहीं हुआ था या किसी कारणवश नहीं बन पाया है, उन्हें समझाइश देते हुए बताया कि ऐसे हितग्राही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में आकर अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य मेले में आए हुए हितग्राहियों से अपील किया कि कैंप में अपना हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। कलेक्टर ने स्वास्थ मेले में आए हुए हितग्राहियों से स्वास्थ्य शिविर में मिलने वाली चिकित्स की परामर्श के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण एवं मलेरिया जांच सहित अन्य स्वास्थ संबंधी परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित डॉक्टर्स एवं चिकित्सकीय अमले को निर्देशित किया कि जो हितग्राही स्वास्थ्य मेले में आते हैं और अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हैं उन्हें सावधानी पूर्वक बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं तथा उनका हेल्थ कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड की जानकारी आवश्यक रूप से लें तथा जिनका कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड भी बनवाएं।
स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० अजीत सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० राजेश तिवारी, कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ० ए.के. लाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० मुकुंद चतुर्वेदी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ० रेखा कारखुऱ, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमान सोनारे, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा।
0 Comments