Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएमएचओ ने निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण



 *सीएमएचओ ने प्राइवेट नर्सिंग होम के कमियों पर नोटिस जारी करने के दिए निर्देश* 

 *शहडोल 30 अप्रैल ।* जिले के जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.एस. पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार, केशवाही एवं प्राइवेट नर्सिंग होमो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार के निरीक्षण के दौरान वहां के चिकित्सक की सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के निर्देश बीएमओ बुढार को दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का भी निरीक्षण किया तथा परिसर को विधिवत एवं सौंदर्यकरण कर वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वहां उपस्थित डॉक्टर्स को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को समय में चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो। 

    इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार के एनआरसी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती बच्चों के माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें मिलने वाली चिकित्सक की सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। 

   भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम, स्वास्तिक अस्पताल, जे.जे. अस्पताल, अविका अस्पताल सहित अन्य विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग होमो का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राइवेट नर्सिंग होमों की संधारित रजिस्टर पंजी का निरीक्षण किया तथा रजिस्टर पंजी के संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त की व पंजी को विधिवत संधारित करने के निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राइवेट नर्सिंग होमो में साफ-सफाई स्वच्छता बरतने के भी निर्देश दिए तथा इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्राइवेट नर्सिंग होम में कमियां भी पाई गई। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए तथा कमियां पर नर्सिंग संचालकों को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। उन्हें निर्देशित किया कि प्राइवेट नर्सिंग होम का संचालक शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होना चाहिए।

    निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ० सचिन कारखुर, लेखापाल  राकेश श्रीवास्तव एवं डीसीएम  निश्चय चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments