12 से 14 वर्ष के बच्चों का जल्द कराएं वैक्सीनेशन- श्रीमती वैद्य
कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न
शहडोल 3 अप्रैल ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अमृत के समान है। जिले के समस्त 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसमें संबंधित अधिकारी पूरे निष्ठा एवं समर्पण के साथ प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करके बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीनेशन से कोई भी बच्चा छूट ना पाए तथा घर-घर सर्वे कर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए। बच्चों के पालकगणों के वैक्सीनेशन के संबंध में स्कूली बच्चों से फीडबैक लें एवं कार्य में रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उक्त निर्देश कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में आयोजित बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीईओ एवं बीआरसी डाटा तैयार कर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं तथा एक सप्ताह एक्स्ट्रा प्लान खंड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मिलकर तैयार कर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराएं। टीकाकरण के दौरान सभी बच्चों का विधिवत डाटा रजिस्टर पर एंट्री किया जाए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे ने कलेक्टर को बताया कि जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चे 43 हजार 715 है, जिनमें से लगभग 13 हजार 700 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा 30 हजार बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी बच्चों का टीकाकरण जल्द पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित कि टीका लगाने से छूटे बच्चों का चिन्हांकन कर पूर्व महाभियान की ही तरह वैक्सीनेटर टीम और मोबाईल टीमों द्वारा टीका लगाया जाए। उन्होंने सर्वे के काम के लिए सचिव, रोजगार सहायक , आंगनबाडी कार्यकर्ता की टीम बनाने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंच आदि वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए आग्रह करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रणमत सिंह, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, सिविल सर्जन डॉ० ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे सहित, जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी, सीएससी, डीपीएम डीआईओ सहित अन्य वैक्सीनेशन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments