आरोप राहुल गांधी का फैब्रिकेटेड वीडियो बनाकर ट्वीट करने का=एनएसयूआई का विरोध
*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राहुल गांधी जी का फैब्रिकेटेड वीडियो बनाकर टि्वटर पर पोस्ट करने के खिलाफ, शहडोल एनएसयूआई ने कोतवाली थाने में आवेदन सौप कर FIR की मांग की।*
शहडोल।एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौर एवं प्रदेश अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में मांग की गई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राहुल गांधी का फैब्रिकेटेड वीडियो बनाकर टि्वटर पर पोस्ट करने के खिलाफ शहडोल कोतवाली थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला को एनएसयूआई द्वारा आवेदन देकर एफआईआर की मांग की गई।
इस अवसर पर मुख्य रुप से एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सौरभ तिवारी, कॉलेज अध्यक्ष शुभम सोंधिया, प्रमोद,मयंक,अमन,आकाश,अजय,शुभम,आशीष,दुर्गेश, सुमित,भानू,निखिल,साहिल,दीप,
अखिलेश,रंजीत,सिमरन कौर, आरजू, क्रांति, प्रियंका, पायल, गीता,अंकू,उमा,सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 Comments