शांति समिति बैठक सम्पन्न
शहडोल 14 अपै्रल ।- कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आज आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि शहडोल जिले का नाम सदैव से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण जिले के रूप में लिया जाता रहा है हम सबका यह दायित्व है कि पूर्व परपंराओं के अनुसार आगामी दिनों आयोजित होने वाले गुडी पडवा, हनुमान जयंती एवं ईद का त्यौहार भाईचारा, शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। परंपराओं को कायम रखें=विधायक
विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने शहडोल जिले की शांति एवं अमन की परपंराओं को कायम रखने का सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई कार्य न करें जिससे किसी को मानसिक ठोस या आघात पहुंचे।
स्वच्छता का ध्यान=कलेक्टर
बैठक में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि त्यौहारों के समय उत्सव मनाने की परंपराओं में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए खासतौर से प्रसाद वितरण संस्थाओं के सदस्य प्रसाद वितरण के स्थान में कचरादान आवश्यक रूप से रखे जाए, सड़कों पर जुठे दोनें एवं पानी के पाउच की पन्नी इत्यादि न फेंके कचरेदान में ही आवश्यक रूप से रखें।
मशाल जुलूस रहेगा प्रतिबंधित=एसपी
अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि जिले में धारा 144 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह असामाजिक तत्वों द्वारा विरोधी गतिविधियां भडकाऊ कार्य इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस हेतु सशर्तें अनुमति लेनी होगी मसाल जुलूस आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने नगर पालिका द्वारा पानी के टैंकर इत्यादि की समुचित व्यवस्था एवं स्वच्छता बनाने के लिए कहा। सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि आगामी सभी त्यौहारों में शांति सौहार्द्रपूर्ण आपसी भाईचारा का ध्यान रखा जाएगा और सब मिलकर बेहतर ढंग से हर्ष एवं उल्साहमय वातावरण में त्यौहार मनाएगें।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, डीएसपी सुश्री सोनाली गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, सूर्यकांत निराला, संतोष लोहानी, शानउल्ला खान, श्रीनिवास पाण्डेय, लक्ष्मण गुप्ता, राजेश गुप्ता, संजीव निगम, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, शक्ति सिंह चंदेल सहित अन्य सदस्यगण एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments