Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पॉलिटेक्निक कॉलेज में अनुभव के मार्ग कैसे कम कर दिए गए=कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

कमिश्नर ने सुनी दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोंगों की समस्याएं, समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
शहडोल 12 अपै्रल ।- कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने आज साप्ताहिक जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याए सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम दियापीपर के राम चौधरी सिंह ने कमिष्नर को आवेदन देकर बताया कि मै डाक विभाग में डाकपाल था, डाकपाल के पद से रिटायर हो चुका हूं किन्तु मेरे स्वत्वों के भुगतान डाक विभाग द्वारा नही किया जा रहा है जिस पर कमिश्नर ने  अधीक्षक डाक से दूरभाष पर चर्चा की तथा रिटायर डाकपाल श्री राम चौधरी के स्वत्वों का भुगतान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में शहडोल के उमेश नामदेव ने आवेदन करते हुए बताया कि वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2009 से 2018 तक पढाता था पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में व्याख्याताओं की भर्ती में मनमाने तौर पर अनुभव के मार्क कम कर दिये गए है। उन्होंने  कमिश्नर से शिकायत करते हएु कहा कि अनुभव के मार्क किस आधार पर किये गए है इसकी जांच होनी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। जिस पर कमिश्नर ने संयुक्त आयुक्त विकास को शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम पंचायत पठारीकला के मोतीलाल सिंह ने कमिश्नर को बताया कि ग्राम पठारीकला में पानी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें कूप निर्माण के लिए राशि मुहैया किया जाए जिस पर कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया को निर्देश दिए है कि वे ग्राम पंचायत पठारीकला में कूप निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही कर ग्रामीणों का सहयोग करें। जनसुनवाई में शहडोल जिले के गोहपारू जनपद पंचायत के ग्राम मोहतरा की झूलाबाई ने कमिश्नर को बताया कि उसे 2003 में इंदिरा आवास मिला था जहा वह रहती थी उसने बताया कि उसके अकेली होने कारण गांव के कुछ लोंगो ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। जिसके कारण वह दूसरे के मकान में रहने के लिए मजबूर है। कमिश्नर ने झूलाबाई से मकान पर कब्जा दिलाने की बात कही। जिस पर कमिश्नर ने तहसीलदार गोहपारू को निर्देश दिए है कि वह शिकायत की जांच करे और झूलाबाई को मकान का कब्जा दिलाएं। जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की सुनवाई भी कमिश्नर द्वारा की गई। 
    जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त  मगन सिंह कनेश, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग उषा ठाकुर, संयुक्त संचालक शिक्षा  सहदेव मरावी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments