Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिले को मिली 21 एंबुलेंस की सौगात

आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण 
सबसे बडा सुख निरोगी काया- शिवराज
 
शहडोल 29 अप्रैल।- प्रदेश में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं का विस्तार एवं लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से करते हुए कहा कि हम सबकी मंशा है कि सभी लोग निरोगी रहे क्योंकि सबसे बडा सुख निरोगी काया है। मुख्यमंत्री ने 2052 नवीन आपातकालीन एम्बुलेंस वाहनों का लोकार्पण किया जिसमें 1 हजार 2 संजीवनी एम्बुलेंस 108 तथा 1050 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस शामिल है। जिले को 11 जननी एम्बुलेंस एवं 10 संजीवनी एम्बुलेंस एक्सप्रेस 108 की सौगात मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही समय पर घायलों को एम्बुलेंस सेवा तथा मरीजों को जननी एक्सप्रेस की सेवा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त हो, इसके लिए आपातकालीन एम्बुलेस सेवाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गूगल ऐप से एमपी संजीवनी 108 ऐप डाउनलोड़ कर कॉल करने पर 15 मिनट के अंदर शहरी क्षेत्रों में एवं 23 मिनट के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में यह सेवाएं जरूरतमंदों को प्राप्त होगी साथ ही इस ऐप हितग्राही और एम्बुलेंस की रियल लोकेशन प्राप्त होने के साथ-साथ संबंधित अस्पताल को पूर्व में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। साथ ही आयुष्मान धारकों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों की मैपिंग की गई है, इसकी भी जानकारी ऐप पर उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है और मिशन की तरह सभी स्वास्थ्य रक्षा के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। 
    मुख्यमंत्री के वर्चुअल नवीन आपातकालीन एम्बुलेंस लोकार्पण तथा उद्बोधन को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, डीएचओ-1 डॉ. योगेष पासवान, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी,  आईसी कंसंलटेट  साजिद खान, समन्वयक आरबीएसके श्रीमती कंचन पटेल, समन्वयक आरकेएसके श्रीमती प्रीति सिंह, डीसीएम  निश्चय चतुर्वेदी,  धीरेन्द्र श्रीवास्तव, महिला चिकित्सक श्रीमती अर्पणा नामदेव, श्रीमती नीरजा श्रीवास्वत, श्रीमती श्रुति सिंह, समाजसेवी  प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समाजसेवियों ने देखा एवं सुना।

Post a Comment

0 Comments