वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश तिवारी की प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग
शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन के जो कर्मचारी 2005 के बाद भर्ती हुए थे, उनको भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मात्र एक से ₹2000 तक ही पेंशन मिल पायगी ।ऐसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी का जीवन यापन नहीं चल पाएगा और भूखों मरने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। स्वाभिमान से जीने के लिए अच्छी पेंशन अनिवार्य है।
भाजपा नेता ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों के साथ यह दोहरा व्यवहार कदापि उचित नहीं है ।मध्य प्रदेश शासन के उन कर्मचारियों के हितों को देखते हुए जो 2005 के बाद भर्ती हुए थे ,पुरानी पेंशन योजना की घोषणा तत्काल विधानसभा में कर एक जनहितकारी कदम उठाकर लाखों कर्मचारियों को राहत प्रदान करें। राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की सरकारों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर कर्मचारियों के प्रति अनुकरणीय कदम उठाया है इसे देखते हुए मध्यप्रदेश में भी इसे लागू किया जाना न्यायोचित होगा।
0 Comments