Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला चिकित्सालय के चार डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए 4 डॉक्टर

शहडोल 5 मार्च l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्यनाथ जिला चिकित्सालय शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, जरनल पुरुष एवं महिला वार्ड, शिशु वार्ड, ओपीडी तथा अन्य विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। 

   ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां खड़े मरीजों से चर्चा की तथा उनसे खड़े होने का कारण पूछा। जिस पर मरीजों ने बताया कि वह डॉक्टर्स का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर कलेक्टर को बताया गया कि 4 डॉक्टर जिनकी ड्यूटी यहां लगाई गई हैं वह अनुपस्थित हैं तथा अभी तक वह ड्यूटी पर नहीं आए हैं जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित ड्यूटी डॉक्टर्स डॉ० कमलेश परस्ते, डॉ० पुष्पेंद्र तिवारी, डॉ० मुकुंद चतुर्वेदी एवं डॉ० मोहन तिवारी कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

   इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए तथा सभी डॉक्टर्स को हिदायत दिया कि सभी डॉक्टर समय पर उपस्थित होकर जिला चिकित्सालय में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय अमला उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments