मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की बैठक बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
शहडोल। मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई की प्रथम बैठक इंडियन कॉफी हाउस में 9 मार्च बुधवार की शाम संपन्न हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में जहां एक और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई एवं पत्रकार साथियों को नहीं सदस्यता दी गई वही बैठक में निर्णय लिया गया कि यह संगठन पत्रकारों के हित में काम करेगा एवं पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वहीं पत्रकारों को शासन से आवासीय भूमि दिलाए जाने हेतु संगठन प्रयास करेगा साथ ही सामूहिक बीमा योजना का लाभ भी तारों को दिलाया जाएगा।
पत्रकारों को आकस्मिक आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु एक फल भी तैयार किए जाने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि संगठन की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी। होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पांडे गोपालदास बंसल विनय केवट ब्रजमोहन पांडे सुरेश नामदेव कमलेश श्रीवास्तव राहुल मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा राहुल नामदेव डीएम सोंधिया सुनील कुमार मिश्रा निलेश त्रिवेदी दीपक चतुर्वेदी विश्वास हलवाई अरविंद द्विवेदी महेश कुशवाहा राज बहोर यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments