नगर पालिका द्वारा निर्मित रोड एवं नाली को अतिक्रमण मुक्त करने के दिए निर्देश
शहडोल 8 मार्च ।- कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिले के दूरदराज से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बीच सड़क में अतिक्रमण की शिकायत
जनसुनवाई कार्यक्रम में बेबा कनीज बानो पति स्वर्गीय मनोज इदरीश एवं मोहम्मद अकरम पिता स्वर्गीय मोहम्मद इदरीश ने अपर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शहडोल नगर के अर्बन बेसिक स्कूल के पीछे कॉलोनी में वार्ड नंबर 7/10 शहडोल नगर पालिका द्वारा निर्मित रोड एवं नाली को किसी अज्ञात द्वारा बीच रोड में दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने उक्त रोड एवं नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने उक्त आवेदन को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल की ओर से हुए प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार आरती गोले पति राजीव गोले ने अपर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि नगर पालिका परिषद शहडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर क्रमांक 638 लिस्ट क्रमांक 684 सूची में मेरा नाम था, किंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा मुझे अपात्र कर आवास निरस्त कर दिया गया है जबकि मेरा कच्चा मकान है एवं मैं पात्रता की श्रेणी में आती हूं। उनका कहना था कि मेरे आवेदन की पुनः जांच किया जाए तथा मुझे आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। जिस पर अपर कलेक्टर ने आवेदन को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को आवेदन भेजते हुए आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास की पात्रता से कर अपात्र
इसी प्रकार प्रार्थी राजकुमार कुमार बैगा वार्ड बॉय (संविदा) ने आवेदन प्रस्तुत कर अपर कलेक्टर को बताया कि जिला चिकित्सालय शहडोल में वो संविदा वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ है, पारिवारिक कारणों का घरेलू परेशानियों के कारण प्रार्थी 20 अप्रैल 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक अपने कार्य से अलग रहा है। प्रार्थी द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष 2 अक्टूबर 2021 को उपस्थित होकर अपनी जॉइनिंग का अनुरोध किया परंतु सिविल सर्जन द्वारा नियुक्ता अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होने के कारण आवेदन को अनुमति हेतु पत्र भेजा। किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 6 अक्टूबर 2021 से वह अपनी पुनः उपस्थित दर्ज कराने हेतु भटक रहा है। श्री राजकुमार बैगा को अपर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर कर्तव्य पर उपस्थित कराने हेतु अनुरोध किया है। इस पर अपर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर पत्र भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ने अन्य आवेदकों के आवेदन सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 38 आवेदन प्राप्त हुए जिसकी सुनवाई की गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, उप संचालक कृषि आर.पी. झारिया, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक-2 योगेंद्र पासवान, सहायक संचालक मत्स्य श्री त्रिवेंद्र सिंह, तहसीलदार सुहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments