शहडोल 31 मार्च ।- जनपद पंचायत ब्योहारी के ग्राम आखेटपुर में 16 दिसम्बर 2020 को प्रभा बसोर पिता भगवानदास बसोर जन्म से ही गंभीर कुपोषित थी। कुपोषण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा ग्राम का भ्रमण कर कुपोषित बच्ची के माता-पिता को पोषण आहार खिलाने, उसकी देखभॉल जैसे जानकारी दी गई तथा बच्ची को एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराने के लिए भी समझाइश दी गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की समझाइश के बाद कुपोषित बच्ची के माता-पिता द्वारा एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया गया तब उसका वजन 3 किलो का था तथा उन्हें पोषण आहार पर्याप्त दिया गया और आज कुपोषित बच्ची अब सुपोषित हो चुकी है पहले से स्वस्थ्य भी रहने लगी और बच्ची का वजन अब 5 किलो से अधिक हो चुका है। कार्य के लिए उनका परिवार कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
0 Comments