मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया पौधरोपण
शहडोल 05 मार्च .- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल ने शासकीय महाविद्यालय गोहपारू एवं सिविल अस्पताल ब्योहारी परिसर में पौधरोपण कर प्रकृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने का संदेश दिया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सभी मिलकर वसुंधरा को सुंदर बनाएं, सभी मिलकर पौधे लगाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प जन-भागीदारी से विराट रूप ले चुका है। अब हर नागरिक जिम्मेदारी से पौधारोपण कर रहा है। हम सभी को खुशी के अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, अपनी जिम्मेदारी समझें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इस अवसर विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, जनपद अध्यक्ष गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, शत्रुघ्न पटेल, अनिल द्विवेदी, पदम खेमका, मनोज आर्मो, संजीव सिंह, कमलेश तिवारी, बाला प्रसाद तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments