6 साल बाद भी अनूपपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण अधर में
16 मार्च को पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन
शहडोल। जिला मुख्यालय अनूपपुर के रेलवे फाटक बंद होने पर आवागमन में आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 1 दिन में लगभग 16 घंटे फाटक बंद रहता है। जन भावना एवं आवश्यकता के अनुसार पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के अनुरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। घोषणा के अनुपालन में राज्य शासन ने 14 दिसंबर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी और 8 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन के बाद काम भी शुरू हो गया था कुछ लोगों ने मुआवजा की मांग की जिस पर राज शासन में 7 करोड़ 27 लाख ₹6590 की राशि भी प्रदान कर दी । सितंबर 2020 में कार्य शुभारंभ हेतु मुख्यमंत्री जी ने पूजा-अर्चना भी की लेकिन आज दिनांक तक 6 साल बाद भी काम शुरू नहीं हुआ।
मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ 16 अगस्त 2021 का बोर्ड रेलवे फाटक के पास लगाकर आम जनों को गुमराह करते हुए शासन को बदनाम करने का प्रयास किया गया। विभाग सिर्फ पत्राचार कर खानापूर्ति कर लेता है जबकि आम जनता को रेलवे ओवरब्रिज की अत्यंत आवश्यकता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगामी 16 मार्च 2022 को दोपहर 2:00 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल अनूपपुर के सामने एकत्रित होकर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा जाएगा।
क्या मंत्री जी बन रहे हैं अवरोध
अनूपपुर जिले में इस बात की जोरदार जन चर्चा है की कांग्रेश से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए बिसाहूलाल सिंह जो वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हैं और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं यह स्वयं जनहित के इस निर्माण कार्य मैं अवरोध बने हुए हैं जिसका मुख्य कारण हैं कि मंत्री जी के कुछ लोग मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने देना चाहते क्योंकि इनके बाउंड्री वाल एवं घर टूटने के कगार पर है ।
कुछ अतिक्रमण तो पूर्व कलेक्टर ने हटा दिया था परंतु अभी कुछ बाकी है। कहा जाता है कि कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी नहीं चाहते कि रेलवे का ओवर ब्रिज बने। मंत्री जी की अपनी मजबूरी है कि उनके कुछ खास लोगों का मकान रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कारण टूट जाएगा। लोगों का यह भी मानना है कि यदि मंत्री बिसाहू लाल सिंह मन बना ले तो अनूपपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र ही शुरू हो सकता है।
0 Comments