शहडोल 6 मार्च ।- रविवार को देर रात्रि लगभग 1 बजे पतखई घाट में अनियंत्रित होकर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही शहडोल जिले की संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने दुर्घटना स्थल पर देर रात्रि में ही पहुंच गई। कलेक्टर ने दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया तथा घायल हुए व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायल व्यक्तियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतेंगे।
गौरतलब है कि भोरमदेव ट्रैवल्स की बस छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही थी। बस में लगभग 40-50 यात्री सवार थे तथा पतखई घाट से शहडोल की ओर बस आ रही थी और अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई तथा लगभग 40 यात्री घायल हो गए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 जी एस परिहार साहित पुलिस बल उपस्थित था।
0 Comments